कटिहार, अक्टूबर 13 -- मनिहारी निस पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों से 71 लीटर देसी शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि सूचना मिली थी कि मनिहारी-अमदाबाद मुख्य सड़क से एक बाइक पर सवार तीन युवक देशी शराब लेकर मनिहारी की ओर जाने वाला है। सूचना पर छापेमारी कर बाइक सवार तस्कर नगर के मिलिक पोखरकन्ना निवासी गौतम यादव,सुरेंद्र यादव तथा मो दाऊद को 10 लीटर देसी शराब के साथ पकड़ा गया। वहीं बाघमारा सूर्य मंदिर के पास से बाइक सवार मिलन यादव को 61 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...