नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिवाली से पहले अवैध पटाखा कारोबार पर शिकंजा कसते हुए दिल्ली पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से कुल 220 किलोग्राम पटाखे बरामद किए हैं। कार्रवाई में एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रदूषण नियंत्रण के मद्देनजर पटाखों की बिक्री और भंडारण पर दिल्ली सरकार के प्रतिबंध के बावजूद कुछ लोग मोटे मुनाफे के लिए चोरी-छिपे तैयारी कर रहे थे। सुभाष प्लेस में 150 किलो पटाखे बरामद पहली कार्रवाई सुभाष प्लेस इलाके में की गई। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शकूरपुर निवासी विनी चोपड़ा को धरदबोचा। वह गुप्त रूप से ग्राहकों को पटाखे सप्लाई कर रही थी और दिवाली की बिक्री के लिए घर में स्टॉक जमा कर रखा था। छापेमारी में करीब 150 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद हुए। उसके खिलाफ धारा 9(बी) विस्फोटक अधिनियम और 22...