हापुड़, सितम्बर 24 -- पिलखुवा। कोतवाली पुलिस ने सोमवार की रात को अभियान के दौरान अलग-अलग स्थानों से दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से पैन, गत्ते, सट्टा पर्ची और एक हजार रुपये बरामद किए है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मोहल्ला कृष्ण गंज नई आबादी निवासी फारुख को खेड़ा गेट और गुलफाम को परतापुर फाटक से गिरफ्तार किया है। दोनों सड़क किनारे जुएं की खाई बाड़ी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...