काशीपुर, फरवरी 21 -- काशीपुर। अलग-अलग स्थानों से चोरों ने एक बुलेट समेत दो बाइकें चोरी कर लीं। पुलिस ने दोनों मामलों की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कृष्णा नगर, आवास विकास कॉलोनी निवासी नितिन जय कुमार ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 12 जनवरी, 2025 को उनके घर के सामने से अज्ञात चोर उसकी बुलेट चुरा ले गए। वहीं, टांडा उज्जैन निवासी विक्रांत कुमार भारद्वाज ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 20 जून, 2024 को उसके पिता संजीव कुमार शर्मा बाजार से सामान लेने गए थे। वहां से अज्ञात चोर उसकी बाइक चोरी कर ले गए। पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...