गाज़ियाबाद, मई 29 -- मुरादनगर। नगर की अलग-अलग कॉलोनियों से दो किशोरी और किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है। एक कॉलाोनी निवासी 16 वर्षीय किशोरी बुधवार दोपहर तीन बजे के आसपास घर से बाहर गई थी,लेकिन वापस नहीं आई। काफी तलाश करने के बाद भी जब वह नहीं मिली तो परिजनों ने आयुष निवासी मुरादनगर के खिलाफ अपरहण करने का शक जाहिर करते हुए तहरीर दी। इसके अलावा 17 वर्षीय किशोरी का अपहरण करने का मामला सामने आया है। किशोरी के परिजनों ने हर्ष व उसकी मां पर अपहरण करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। गंगाविहार कॉलोनी निवासी 14 वर्षीय किशोर अक्षय भी लापता हो गया। पुलिस ने तीनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...