मैनपुरी, मार्च 10 -- कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग मोहल्ले से दो किशोरियों को आरोपी बहला फुसलाकर भगा ले गए। एक मामले में किशोरी वापस घर पहुंच गई। जिसे लेकर मां कोतवाली पहुंची और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। दूसरे मामले में किशोरी घर में रखी 50 हजार की नकदी और अपनी मां के आभूषण साथ ले गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों ही मामलों में कार्रवाई में जुट गई है। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी पिता ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री 24 फरवरी को बाजार जाने की बात कहकर घर से निकल गई, जो शाम तक वापस नहीं लौटी। जब पीड़ित पिता मजदूरी करके वापस आया तो उसकी पत्नी ने जानकारी दी कि पुत्री वापस नहीं आयी है। उसने रिश्तेदारी में तलाश किया। लेकिन पता नहीं चला। बाद में पिता को पता चला कि उसकी पुत्री को ...