रुद्रपुर, जनवरी 1 -- रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से तीन दोपहिया वाहन चोरी हो गए। पुलिस ने तीनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, अरविंद नगर निवासी मोटू राय ने बताया कि 25 दिसंबर की रात उन्होंने अपनी स्कूटी दुकान के पास खड़ी की थी, जो सुबह चोरी मिली। वहीं शिव नगर निवासी मनीष जायसवाल ने तहरीर देकर बताया कि 27 दिसंबर की शाम वह बाइक से सब्जी लेने बाजार गए थे, जहां से बाइक चोरी हो गई। इसके अलावा गंगापुर कृष्णा ग्रीन कॉलोनी निवासी राजेंद्र कश्यप ने पुलिस को बताया कि 14 दिसंबर की रात उन्होंने अपनी बाइक घर के पास खड़ी की थी। सुबह करीब चार बजे उठकर देखा तो बाइक चोरी हो चुकी थी। पुलिस ने तीनों मामलों में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...