मिर्जापुर, नवम्बर 29 -- अहरौरा, मिर्जापुर। थानाक्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में शुक्रवार की रात दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गए। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों का स्थानीय सीएचसी में प्राथमिक उपचार कराने के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष निरीक्षक सदानंद सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात वाराणसी शक्ति मार्ग के संपर्क मार्ग कुदारन-पौनी बैरियर रास्ते पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली के दुलहीपुर क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय गोविन्द कुमार बिंद पुत्र रामआसरे बिंद की मौत हो गई। काफी प्रयास के बाद शव की पहचान हो सकी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गोविंद अपनी रिश्तेदारी में कुदारन क्षेत्र के किसी गांव में आया था। ...