आजमगढ़, अगस्त 1 -- आजमगढ़, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग स्थानों पर सर्प दंश से दो बालकों की मौत हो गई। अतरौलिया के हैदरपुर खास गांव में बुधवार की शाम खेल रहे बालक को सर्प ने डस लिया था। इसके साथ ही मेंहगनर थान क्षेत्र के चौकी मनेरा गांव में बुधवार की रात डेढ़ साल के बच्चे की सर्प दंश से मौत हो गई। अतरौलिया थाना क्षेत्र के हैदरपुर खास गांव निवासी नौ वर्षीय दिव्यांशु पुत्र संतोष कन्नौजिया बुधवार की शाम को करीब चार बजे घर के सामने खेल रहा था। परिजनों का कहना है कि वह खेलते समय बगल में कमरे में रखे भूंसे के पास पहुंच गया। वह कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास करने लगा, तभी सांप ने उसके पैर में डस लिया। परिवार के लोग बालक को लेकर बसखारी स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में पहुंचे। वहां से रेफर कर दिये जाने पर परिजन उसे लेकर अंबेडकर नगर जिला अस्पताल पहुंचे। ड...