श्रावस्ती, नवम्बर 14 -- जमुनहा, गिलौला, संवाददाता। दो अलग-अलग गांवों में किशोरी व युवक का शव फांसी के फंदे से लटका पाया गया। लोगों की ओर से घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के पटना गांव निवासी मुस्तफा (19) पुत्र हरीश अली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव शुक्रवार सुबह आम के बाग में पेड़ के सहारे फांसी के फंदे से लटका पाया गया। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दूसरी ओर गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अख्तर नगर निवासी जनक दुलारी (17) पुत्री खैराती का शव गुरुवार शाम को घर के अंदर फांसी के फंदे से लटका पाया गया। घटना की सूच...