गौरीगंज, नवम्बर 12 -- शुकुल बाजार। थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में सात लोग घायल हो गए। दोनों घटनाएं आमने-सामने से बाइकों की टक्कर के कारण हुईं। राहगीरों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पहली दुर्घटना मंगलवार की देर शाम ख़ेममऊ गांव के पास हुई। गाजीपुर कोटवा सड़क बाराबंकी निवासी राजू पुत्र श्याम लाल, मत्था नेवादा बाबा बाजार अयोध्या निवासी कुलदीप पुत्र बचऊं के साथ बाइक से शुकुल बाजार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से रुदौली की ओर से आ रही बाइक पर सवार बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के मवैया निवासी सलीम व उनकी पत्नी काजल की बाइक से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ...