फरीदाबाद, जनवरी 8 -- फरीदाबाद। डबुआ कॉलोनी और पर्वतीया कॉलोनी में दो विवाहिताओं ने फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, डबुआ-गाजीपुर इलाका निवासी मृतक ममता के पिता गाजीपुर यूपी निवासी सीताराम ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया था कि उसने अपनी बेटी ममता की शादी दो वर्षपहले डबुआ इलाके में गाजीपुर-डबुआ रोड इलाका निवासी सोनू के साथ की थी। आरोप है कि आरोपी अपनी पत्नी को शराब पीकर मारपीट करता था। जिससे परेशान होकर उसकी पत्नी ने फंदा लगाकर जान दे दी थी। आरोपी झोलाछाप डॉक्टर है। वहीं पर्वतीया कॉलोनी इलाके में भी एक 19 वर्षीय सिमरन नामक विवाहित महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक महिला चार माह की गर्भवती थी। पुलिस ने इस मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत पर ससुरालियों के खिलाफ...