मिर्जापुर, नवम्बर 23 -- मिर्जापुर, संवाददाता । जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार दो महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। चुनार में मिले शव की वाराणसी निवासी रुप में पहचान हुई। जबकि दूसरा शव ड्रमंडगंज नेवादा गांव में मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चुनार संवाद अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के अदलपुरा स्थित शीतला धाम घाट गंगा में शनिवार की सुबह आठ बजे एक महिला शव उतराया मिलाया। मछुआरों ने शव देख स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। चुनार कोतवाल विजयशंकर ने बताया कि शव वाराणसी जिले के डाफी के वृंदावन रेजीडेंसी निवासी 45 वर्षीय मधु देवी पत्नी संजय कुमार जायसवाल का है। पुलिस की सूचना पर पहुंचे पति संजय ने शव की पहचान अपनी पत्नी मधु देवी के रुप में की। पति संजय ने बताया कि मधु की मा...