बिहारशरीफ, अगस्त 12 -- अलग-अलग स्थानों पर डूबने से दो बालक समेत 3 की गयी जान दोस्त को बचाने के चक्कर में टाटी नदी में डूब गया युवक छठियारा व बेलछी में तालाब में डूबने से दो मासूनों की मौत फोटो 11 शेखपुरा 01 - टाटी नदी में डूबे युवक का सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे विधायक सुदर्शन कुमार व अन्य । शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिछले 24 घंटे में तीन अलग- अलग स्थानों पर डूबने से दो मासूम और एक युवक की जान चली गई है। सबसे मार्मिक घटना टाटी नदी के छिलका पर हुई, जहां डूब रहे दोस्त की युवक ने जान बचा ली। लेकिन, खुद डूब गया। मृतक कामता गांव के पूर्व पंचायत समिति सदस्य मुन्ना सिंह का 20 वर्षीय पुत्र देवराज सिंह उर्फ संसु था। बाद में बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार की पहल पर गोताखोरों की मदद से टाटी नदी से युवक को निकाला गया। इलाज के लिए सदर अस्पताल...