मिर्जापुर, अक्टूबर 25 -- मिर्जापुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से किशोरी और युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना विंध्याचल और देहात कोतवाली क्षेत्र की है। देहात कोतवाली क्षेत्र के भरुहना निवासी 20 वर्षीय कृपाशंकर मजदूर था। वह शाम लगभग तीन बजे घर से 500 मीटर दूर अपने खेत पर गया था। कुछ देर बाद जब घर के सदस्य खेत पर पहुंचे तो देखा कि कृपाशंकर जमीन पर गिरा पड़ा था। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। आनन-फानन में उसे मंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उपचार के बाद युवक ने बताया कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है, लेकिन देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक ने किस कारणवश ऐसा कदम उठाया, परिजन कुछ भी बताने से इनकार कर दिए। मृत युवक दो भाइयों में छोटा था।...