सुल्तानपुर, नवम्बर 2 -- सुलतानपुर, संवाददाता। जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर करंट की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई। बल्दीराय में एक महिला घरेलू काम करते समय करंट की चपेट में आ गई। परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में सीएचसी पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मोतिगरपुर थाने के ढेमा में टुल्लू पंप चालू करते समय महिला को करंट लग गया। उसे भी सीएचसी में चिकित्सकों ने मृत करार दे दिया। बल्दीराय थाना क्षेत्र के देहली के मझौवा गांव में शनिवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। गांव निवासी विमला पत्नी करिया घर पर घरेलू कार्य कर रही थीं। इसी दौरान असावधानीवश वह विद्युत करंट की चपेट में आ गईं। जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को हुई, वहां ...