मुजफ्फर नगर, फरवरी 14 -- छपार के बरला व मोरना के गांव टंढेडा में छप्पर में आग लगने से तीन बकरियों की मौत हो गई, जबिक पांच पशु गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने जानकारी ली। मोरना। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव टंढेडा में शौकिन के घर मे बने छप्पर आग लग गयी।आग की लपटें उठती देख पड़ोसियों ने किसी प्रकार पशुओं को खूँटे से खोल कर तीन पशुओं की जान बचाई। जब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, तब तक घर में रखा कीमती सामान भी जल गया। पीड़ित ने पशुओं की नि:शुल्क चिकित्सा के लिए गुहार लगाई है। हलका लेखपाल रविन्द्र कुमार ने घटना की जानकारी की वहीं ग्राम प्रधान खुर्रम अजीज सहित ग्रामीणों ने मजदूर परिवार के लिये आर्थिक सहायता की मांग की है। छपार। बीती देर रात क्षेत्र के बरला निवासी किसान भूरा पुत्र फजल सलमानी के घर में बने छप्पर में अज्ञात क...