रामपुर, मई 3 -- देर रात हुए अलग-अलग जगह पर सड़क हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी को एंबुलेंस से नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से डॉक्टर ने घायलों को रेफर कर दिया। पहला हादसा गुरुवार की देर रात नगर के बिलासपुर मार्ग पर हुआ। जहां मीरगंज की ओर जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर नगर स्थित एक मंडप किनारे नाले में जा घुसी।हादसे में मीरगंज कस्बा निवासी महिला सलमा घायल हो गई।वही अन्य सवारियों को मामूली चोटे आई। महिला को घायल अवस्था में नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से डॉक्टर ने महिला को रेफर कर दिया।दूसरा सड़क हादसा नेशनल हाईवे स्थित भैरव बाबा मंदिर के समीप हुआ। जहां थाना सिविल लाइंस स्थित पनबड़िया निवासी अरुण अपने भाई सूरज के साथ बाइक से जा रहा था।इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए...