देवघर, अप्रैल 30 -- देवघर,प्रतिनिधि जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक वृद्ध की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घटनाएं सोमवार रात 11 बजे से मंगलवार शाम 5 बजे तक की है। मोहनपुर थाना के मोहनपुर बाजार अवस्थित रानी तालाब के समीप पैदल जा रहे 63 वर्षीय सत्यनारायण सिंह को अज्ञात वाहन चालक ने धक्का मार दिया। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस ने सदर अस्पताल पहुंचाया। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। चकरमा गांव निवासी मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता मोहनपुर बाजार अवस्थित अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के बेटे ने बैद्यनाथधाम ओपी में दिए बयान में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस घ...