फतेहपुर, नवम्बर 8 -- फतेहपुर। दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों के दौरान एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए। खागा कोतवाली क्षेत्र के रामपुर निवासी मोहनलाल अपनी पत्नी उषा को बाइक से रिश्तेदारी ले जा रहे थे, तभी थरियांव क्षेत्र के मीरपुर के पास बाइक गड्ढे में उछल गई और महिला गिरकर घायल हो गई। वहीं संग्रामपुर निवासी धीरज ई-रिक्शा से बाइक टोचिंग कर लौट रहा था, तभी ई-रिक्शा चालक के अचानक तेज रफ्तार बढ़ाने से वह गिरकर गंभीर घायल हो गया। दोनों घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां धीरज की हालत गंभीर देखते हुए उसे कानपुर रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...