मैनपुरी, जून 17 -- अलग-अलग सड़क हादसों में पांच वर्षीय बालिका सहित तीन लोगों की मौत हो गई। सोमवार की रात हुए सड़क हादसे में पिकअप वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। एक की घटना स्थल पर व एक की सैफई मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। दूसरी घटना में पांच वर्षीय बालिका को कार ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाया है। घटनाओं की तहरीर पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं। थाना क्षेत्र के ग्राम पलिया निवासी मनोज कुमार पुत्र सोबरन सिंह ने तहरीर देकर शिकायत की कि उसका भाई संदीप कुमार गांव के ही बृजेश कुमार पुत्र धर्मपाल कठेरिया के साथ बाइक से 16 जून की रात 8.30 बजे किशनी से घर लौट रहा था। देवीगंज बाजार के निकट कटरा समान की तरफ से आए पिकअप वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे उसके भाई संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप...