श्रावस्ती, अप्रैल 4 -- मल्हीपुर, श्रावस्ती, संवाददाता। अलग अलग सड़क हादसों में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक ही हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। कोतवाली भिनगा क्षेत्र के ग्राम मुरावन पुरवा निवासी गोलू मौर्या (28) पुत्र सूर्य लाल मौर्या गुरुवार को किसी काम से बाइक से बदला चौराहा गया था। जहां से वह देर रात वापस घर लौट रहा था। रास्ते में मल्हीपुर थाना क्षेत्र के जमुनहा बहराइच मार्ग पर स्थित उल्टहवा पुल के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें गोलू गंभीररूप से घायल हो गया। घायल को एम्बुलेंस से सीएससी मल्हीपुर में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल भिनगा भेज दिया गया। यहां भी हालत नाजुक देखते हुए घायल को जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया। इसी तरह भिनगा को...