देवघर, मई 26 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिले में रविवार को हुए अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल पांच लोग घायल हो गए, जिनमें दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। घटनाएं नगर थाना, मोहनपुर थाना और कुंडा थाना क्षेत्र में हुईं, जिनमें दो बाइक की टक्कर, कार-ट्रक भिड़ंत और ट्रैक्टर से गिरने की घटनाएं शामिल हैं। सत्संग ओवरब्रिज के पास दो बाइक की टक्कर, दो घायल: पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के सत्संग ओवर ब्रिज के पास घटी, जहां दो बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक चालक घायल हो गए। घायलों की पहचान प्रमोद कुमार यादव और निरंजन कुमार के रूप में हुई है। प्रमोद कुमार यादव नगर थाना क्षेत्र के बिलासी टाउन के निवासी हैं, जबकि निरंजन कुमार जसीडीह थाना क्षेत्र से हैं। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पत...