छपरा, दिसम्बर 19 -- मशरक, एक संवाददाता। मशरक थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को 112 पुलिस की मदद से मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दो घायलों की स्थिति नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार, मशरक-मलमलिया मुख्य पथ (एनएच 227ए राम जानकी पथ) पर देवरिया गांव के पास अज्ञात वाहन से बाइक की टक्कर में दो युवक घायल हो गए। वहीं मशरक-तरैया मुख्य पथ पर रेलवे ढाला के पास सड़क दुर्घटना में घायल युवक का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इसके अलावा मशरक-डुमरसन मुख्य पथ पर बंगरा गांव के पास बाइक सवार घायल हुआ, जिसका इलाज डुमरसन स्थित निजी अस्पताल में जारी है। घायलों की पहचान सीवान जिले के...