देवरिया, मार्च 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रविवार की रात सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी। पहली घटना खुखुन्दू थाना क्षेत्र के भरथुआ-भटनी मार्ग पर हुई,जिसमें आटो को बचाने के चक्कर में एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी। हादसे में चालक की मौत हो गयी ,जबकि आगे बैठा एक अन्य युवक घायल हो गया। वहीं दूसरी घटना गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बैतालपुर डिपो के समीप हुई, जिसमें सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की ठोकर से लाइनमैन की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लार थाना क्षेत्र के ककरौली निवासी सतीश कुमार (23) पुत्र श्यामबहादुर राजभर ट्रैक्टर चालक था। रविवार की शाम को वह गांव के ही एक व्यक्ति के बोलेरो से थाना क्षेत्र बौरडीह ...