शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- तिलहर, संवाददाता। अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवतियों सहित 10 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बहादुरगंज मोहल्ला की नाजिमा और समां बुधवार की रात बाजार से पैदल घर जा रही थी तभी अज्ञात बाइक सवार ने उनको टक्कर मार दी, जिससे वह दोनों घायल हो गई। वहीं सुनौरा के रोहित कुमार अपने दोस्त जितेंद्र एवं राहुल के साथ बाइक द्वारा गांव वापस जा रहे थे तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह सभी लोग घायल हो गए। उधर, लखोहा गांव के कल्लू अपने साथी रामकिशन के साथ ढाई घाट से गंगा स्नान कर घर वापस आ रहे थे, तभी रास्ते में बरीखास गांव मोड़ पर सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक टकरा गई, जिससे वह तथा दूसरी बाइक पर सवार जलालाबाद निवासी सत्यपाल, सोवरन एवं गोविंद भी घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्...