शाहजहांपुर, फरवरी 22 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। अलग अलग स्थानों पर शुक्रवार को हुए सड़क हादसों में दो युवकों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस वजह से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। हादसों में मरने वालों में लखीमपुर के ममरी गांव निवासी 35 वर्षीय पंकज, तिलहर के बिहारीपुर निवासी रामचंद्र, बंडा के सिंगापुर पनई के रतिराम की मौत हुई। लखीमपुर जिले के थाना हैदराबाद के ममरी गांव के रहने वाले 35 वर्षीय पंकज कुमार की बाइक में कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह उछल कर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर लोगो ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित के दिया। पंकज के भाई ने बताया कि गुरुवार को रिश्तेदारी में शादी थी, तो वहां नहीं पहुंच पाए थे। शुक्रवार को सुबह करीब 8 बजे व...