कानपुर, जनवरी 14 -- कानपुर, संवाददाता। अलग-अलग सड़क हादसों में घायल युवकों की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे के दोनों परिवार में कोहराम मच गया। महाराजपुर के घमना गांव निवासी 20 वर्षीय बेटा शिवम लालबंगला स्थित कपड़े की दुकान में काम करते थे। परिवार में मां कंचन और दो बहन हैं। पिता उमेश कुमार ने बताया कि सोमवार रात को ड्यूटी खत्म होने के बाद बेटा बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में संजीव नगर पुलिया के पास वाहन बाइक में टक्कर मारकर भाग निकला। हादसे में घायल बेटे को पुलिस ने कांशीराम अस्पताल भेजा। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने हैलट अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार रात को बेटे की मौत हो गई। चकेरी थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित परिवार से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी। वहीं महाराजपुर में हुए हादसे में घायल डोमनपु...