महाराजगंज, सितम्बर 21 -- अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, कोहराम महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में दो सड़क हादसों में दो युवाओं की मौत हो गई है। दोनों हादसे में तेज रफ्तार रहे वाहनों की चपेट में आने से बाइक सवार युवक जान गंवाए हैं। एक हादसा महराजगंज-गोरखपुर मार्ग स्थित शिकारपुर के पास हुआ, वहीं दूसरी घटना चौक-निचलौल मार्ग पर शनिवार की भोर में हुई। झनझनपुर संवाद के अनुसार ग्राम सभा पड़री कला और सेखुई के बीच चौक-निचलौल मार्ग पर सुबह करीब चार बजे मुर्गी लदी एक तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रहे बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक पिकअप समेत फरार हो गया। इस हादसे में बाइक सवार जयकरन चौधरी (17) और दिवाकर शर्मा (16) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदौर से रेफर कर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां इ...