फतेहपुर, नवम्बर 5 -- फतेहपुर। दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत जबकि एक गंभीर घायल हो गया। किशनपुर थाना के रामपुर गांव निवासी 30 वर्षीय प्रेम सिंह बाइक से ससुराल जा रहे थे, तभी कटोघन टोल प्लाजा के पास पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। वहीं प्रयागराज जिले के कुकड़ा गांव निवासी मजहर अली और साथी अशफाक अली टाटा मैजिक से जा रहे थे कि नऊवाबाग पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी। हादसे में मजहर की मौत हो गई और अशफाक घायल हुआ। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...