महाराजगंज, दिसम्बर 1 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल क्षेत्र में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में दंपत्ति समेत छह लोग घायल हो गए। इन सभी को इलाज के लिए निचलौल सीएचसी पहुंचाया गया। निचलौल से झुलनीपुर जा रही एक बोलेरो गाड़ी उस समय सड़क के किनारे पलट गई, जब उसके सामने जंगल की तरफ से कुछ महिलाएं आ गईं। इन महिलाओं को बचाने के चक्कर में गाड़ी पलट गई। गाड़ी में केवल चालक था और उसने कूदकर अपनी जान बचाई। इसी दिन दूसरी घटना इटहिया मार्ग पर धमउर के पास हुई। यहां दो बाइक में आमने सामने टक्कर हो गई। इस दौरान एक बाइक पर सवार रामदरश और मीना (दोनों पति पत्नी) निवासी नेटूअहिया थाना ठूठीबारी तथा दूसरी बाइक पर राहुल निवासी झुलनीपुर और रवि निवासी धमउर सवार थे। इस हादसे में चारों घायल हो गए। इन्हें एम्बुलेंस की सहायता से इलाज के लिए निचलौल सीए...