बदायूं, अक्टूबर 24 -- जिले में बृहस्पतिवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसों में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस और 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुए बताए जा रहे हैं। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दारापुर निवासी अल्लाह नूर, सिकंदर जफरुद्दीन और कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव के पुष्पेंद्र व लखपत घायल हो गए। सभी को 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। उझानी कोतवाली क्षेत्र के संजरपुर बलजीत गांव के पास तेज रफ्तार बाइक फिसलने से अश्वनी, अभिषेक और विकास घायल हुए, वहीं दहेमू पुलिया के पास कार की टक्कर से फरीदपुर निवासी राजेश कुमार का बेटा घायल हो गया। तहसील क्षेत्र के थाना उसहैत के गांव भसुन्दरा क...