देवघर, मई 13 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिले में रविवार रात से लेकर सोमवार शाम तक अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं ने एक युवक की जान ले ली, जबकि सात अन्य घायल हो गए। इन सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पहली घटना देवघर-गोड़्डा सड़क मोहनपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के पास घटी, जहां एक बाइक पर सवार तीन युवक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गए और लगभग 20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरे। इस हादसे में बाइक चला रहे 24 वर्षीय रंजीत कुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सीमावर्ती जिला दुमका के सरैयाहाट क्षेत्र के पोस्टर गांव का रहने वाला था। वहीं, उसके साथ बाइक पर सवार मुन्ना कुमार यादव और अनीश कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायल युवक बिहार के बांका जिला अंतर्गत कटोरिया थाना क्षेत्र के माया बांध गांव के निवासी हैं। बताया गय...