औरंगाबाद, फरवरी 25 -- औरंगाबाद जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है। नगर थाना क्षेत्र में रतनुआ गांव के समीप एक हाईवा गाड़ी के चालक ने ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे ट्रक पर सवार किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली जिला के फरीदपुर थाना क्षेत्र के उधरनपुर इलाका बुधौली निवासी कुंवर सिंह के 15 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार के रूप में की गई है। ट्रक चालक ने बताया कि वह उत्तराखंड के रुद्रपुर से चॉकलेट, बिस्कुट आदि लेकर कोलकाता के लिए निकला था। उसके साथ उसके साला का दोस्त अरविंद कुमार था। उसकी इच्छा कोलकाता घूमने जाने की थी इसलिए उसने गाड़ी में उसे बिठा लिया। रतनुआ गांव के समीप गाड़ी का स्टेरिंग फेल हो गया और गि...