कटिहार, अगस्त 19 -- कटिहार, एक संवाददाता कोढ़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को घटित दो अलग-अलग घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक दंपति जख्मी हो गये। जख्मी को पूर्णिया रेफर कर दिया गया है। पहली घटना कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर शिशिया के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि कोढ़ा-फलका सड़क पर बकरी को बचाने के क्रम में बाइक के अनियंत्रित होने से बाइक सवार दंपत्ति जख्मी हो गये। बताया जाता है कि भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा कैंप शिशिया के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के समीप तेज रफ्तार की वाहन ने युवक को ठोकर मार दिया। इससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि सोमवार को पुलिस को ...