उरई, नवम्बर 13 -- उरई। शहर के मोहल्ला मबई मौखरी निवासी राधेश्याम पाल ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि ट्रैक्टर चालक जिसका नाम पता अज्ञात ने लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए उसके पिता व माता की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी माता की मौत हो गई। पुलिस ने मामले जांच पड़ताल करने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वही कालपी के जालु पर मोड़ के पास हुआ जहां पर रेखा पत्नी स्वर्गीय नितिन उर्फ नीतू निवासी ग्राम काशीरामपुर थाना कालपी में बताया कि अज्ञात वाहन ने तेजी बल पर वहीं से वाहन चलाते हुए उसकी पत्नी को टक्कर मारी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस ने दोनों मामलों को संज्ञान में देते हुए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...