उरई, नवम्बर 8 -- उरई। सिरसाकलार थाना में ग्राम पिथऊपुर निवासी अनिल सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि अज्ञात चालक ने उसके छोटे भाई को खेत पर जाते समय वाहन से टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई ।पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं एट थाना में जिला झांसी के एरच कस्बा के मलाहीटोला निवासी अरविंद ने तहरीर देते हुए बताया कि अज्ञात वाहन ने उसके भाई की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों में उसको जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर इलाज के दौरान उसके भाई की मौत हो गई। जबकि उसके साथ बैठा आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...