देवरिया, जुलाई 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के तीन स्थानों पर हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। बरियारपुर थाना क्षेत्र के किशुनपाली के रहने वाले जमाल अख्तर(27) गुरुवार की रात सड़क के किनारे टहल रहे थे। इस बीच बाइक सवार तेज रफ्तार आए और ठोकर मार दिए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना घर पहुंचते ही पत्नी आफरीन दहाड़ मारकर रोने लगी और रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी। जमाल तीन भाईयों में दूसरे नंबर पर थे। बड़ा भाई मोई अखतर विदेश में हैं, जबकि छोटा भाई सवां करीम घर ...