मिर्जापुर, जनवरी 15 -- राजगढ़, मिर्जापुर। थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थान पर बुधवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां दो की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने अन्यत्र रेफर कर दिया गया। थाना क्षेत्र के सेमरा गांव की 35 वर्षीय सुधवा व तालर गांव की 18 वर्षीय कविता सेमरा पुल से पैदल जा रही थी। तभी पीछे से पहुंचे बाइक सवार दोनों को धक्का मार दिया। जिससे दोनों घायल हो गईं। दूसरी घटना में पतेरी गांव निवासी 18 वर्षीय शिवकुमार, 36 वर्षीय गंगा को बाइक से लेकर बुधवार की शाम बघौड़ा बाजार गया था। जहां सामने से आ रहे बाइक सवार ददरा गांव निवासी 17 वर्षीय गौरव से टक्कर हो गई। हादसे में तीनों लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। तीसरी घटना में सोनभद्र जनपद के देवगण गांव निवासी ...