मधुबनी, मई 23 -- झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। दो जगह पर हुई सड़क दुर्घटना में चार युवक गंभीर रूप से घायल होकर अनुमंडल अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद तीन को गंभीर स्थिति में डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया। घायलों में झंझारपुर नगर परिषद के लंगड़ा चौक निवासी 19 वर्षीय आयुष कुमार, 18 वर्षीय राहुल कुमार एवं 21 वर्षीय नंदन कुमार हैं। वहीं दूसरी दुर्घटना में लखनौर थाना के उमरी गांव निवासी 21 वर्षीय दीपक कुमार मंडल घायल हो गए। चारों की प्राथमिक चिकित्सा की गई, जबकि गंभीर हालत में आयुष, राहुल और नंदन को रेफर किया गया। वहीं चौथे युवक का अनुमंडल अस्पताल में ही इलाज चल रहा है। झंझारपुर में हुई दुर्घटना के बाबत बताया कि तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर झंझारपुर बाजार से आरएस बाजार की तरफ जा रहे थे। डूबरबोना गांव के पास एक ट्रैक्...