दुमका, अक्टूबर 7 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। पहली घटना देवघर-दुमका मुख्य सड़क मार्ग पर जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधानी गांव के समीप की है। इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को नंदी चौक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए दुमका रेफर कर दिया है। घायल युवक के बेहोशी में होने के कारण उसका नाम और घर का पता नहीं चल सका है। इस घटना में युवक की बाइक भी घटनास्थल के समीप क्षतिग्रस्त पड़ी हुई थी। वहीं एक अन्य घटना में जरमुंडी नीचे बाजार में तेज रफ्तार आपाची बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युव...