मिर्जापुर, नवम्बर 7 -- राजगढ़(मिर्जापुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गए। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिए। गाजीपुर निवासी 36 वर्षीय विपुल चौहान दो दिन पहले राजगढ़ क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के घर आये हुए थे। गुरुवार की रात राजगढ़ की तरफ से चुनार जा रहे थे। राजगढ़-चुनार मार्ग पर तलरे गांव के पास बाइक अनियंत्रित हो कर सड़क पर पलट गया। इससे वे घायल हो गए। वहीं सोनभद्र के करमा थाना क्षेत्र के तिलौली गांव निवासी 28 वर्षीए शुभम पटेल राजगढ़ थाना क्षेत्र के भरुहवा गांव के पास बाइक से गिरकर घायल हो गए। दोनों घायलों को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य कें...