मुंगेर, अक्टूबर 6 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को हवेली खड़गपुर-गंगटा मुख्य मार्ग के बनहरा चौक के समीप बाइक दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मोहली गांव निवासी अनिल कुमार सिंह तथा उनकी पत्नी सुषमा देवी बाइक से हवेली खड़गपुर से मोहली गांव जा रहे थे। तभी हवेली खड़गपुर-गंगटा मुख्य मार्ग के बनहरा चौक के समीप ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमे बाइक के पीछे बैठी सुषमा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया। वहीं चिकित्सकों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया गया। वही दूसरी ओर नगर क्षेत्र के चांदबली स्थान के समीप दो बाइक के आमने-सामने के टक्कर में एक महिला ज...