हापुड़, जनवरी 29 -- अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में घायल हो दो युवकों में एक को गंभीर हालत में मेरठ को रेफर कर दिया गया। सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर के ढाना मार्ग पर तेज रफ्तार में जा रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक बाइक सवार गंभीर रूप में घायल हो गया, जिसे सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया। जनपद मेरठ के थाना किठौर के गांव ललियाना का शराफत अली सोमवार की देर रात को बाइक से सिंभावली क्षेत्र में आ रहा था, जिसे पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायल की हालत गंभीर होती देख चिकित्सक ने उसे हापुड़ के लिए रेफर कर दिया। दूसरा हादसा नए बाईपास पर हुआ, जहां सब्जी से लदा मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें जिला रामपुर थाना अजीम नगर के गांव नगोरिया का चालक राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। ज...