सिमडेगा, नवम्बर 10 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले के दो अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। पहली घटना सदर थाना क्षेत्र के गरजा के पास घटी। गरजा में शनिवार देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार गरजा तिलगा टोंगरीटोली गांव निवासी जैक्सन बाघवार और अभय बघवार बाइक से सिमडेगा से घर जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जैक्सन बाघवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि अभय बघवार गंभीर रूप से घायल हो गया। अभय का एक हाथ व एक पैर दो स्थानों में टूट गई है। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी रोहित कुमार रजक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पोस्टम...