घाटशिला, नवम्बर 26 -- घाटशिला। धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के मालवा ढ़ाबा के समीप टेम्पू को पीछे से किसी बड़े वाहन द्वारा जोरदार टक्कर मार दिया गया। इस दुर्घटना में टेंपु सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। घायलों की पहचान शेख आर्यन और दूसरा सलमान अली दोनों नरसिंहगढ़ हाटचाली निवाशी के रुप में हुई है। इस संबंध में सेवा ही धर्म के नौशाद अहमद ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मैने पुलिस के पीसीआर वेन को खबर किया पीसीआर वेन ने दोनों घायल को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। दोनो घायल के घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीराअवस्था को देखते हुए एमजीएम रेफर कर दिया, लेकिन परिजन उसे लेकर टीएमएच चले गये, जहां उनका उपचार जारी है। दूसरी घटना में घाटशिला थाना क्षेत्र के धोबीपाड़ा निवासी बबलू सीट बाईक से दुर...