मुरादाबाद, मार्च 3 -- दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गए। उन्हे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। सोमवार की शाम ठाकुरद्वारा मुरादाबाद मार्ग पर चमरपुरा के पास दो भाई को में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में एक बाइक सवार मोहित शर्मा पुत्र धर्मेंद्र कुमार निवासी लोगीं कला घायल हो गया उसे नगर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी ओर ठाकुरद्वारा रतूपुरा मार्ग पर मंडी समिति के सामने दोलतपुर तिगरी निवासी मनोज कुमार पुत्र बुद्धा सिंह को अज्ञात डंपर चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया।घायल को नगर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...