पलामू, सितम्बर 4 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी है। प्रारंभिक इलाज के बाद घायल को रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है। पहली घटना सदर थाना क्षेत्र के दुबीयाखाड़ टोल प्लाजा के समीप मंगलवार के देर शाम में हुई है जहां दो बाइक के बीच हुई टक्कर में एक मौत हो गई है और एक जख्मी होगी। मृतक की पहचान रजडेरवा गांव निवासी 35 वर्षीय रॉबिन कुमार के रूप में की गई है। जबकि जख्मी छोटू चौधरी गंभीर रूप से जख्मी है जिसे प्रारंभिक इलाज के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है। मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच स्थित टीओपी पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए बुधवार को पोस्टमास्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के परिजनों ने पुलिस कि रॉबिन के एक रिश्तेदार सेवा सदन में एडमिट थे जिसे वह शाम में खाना पहुं...