देवघर, अगस्त 11 -- जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटनाओं की सूचना संबंधित थानों को दे दी गई है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना मोहनपुर थाना क्षेत्र के लेटवा वरन गांव के पास घटी, जहां एक लापरवाह बाइक चालक ने 4 वर्षीय सृष्टि कुमारी, पिता गणेश यादव को जोरदार टक्कर मार दी। बच्ची सड़क पार कर रही थी, उसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उसे धक्का मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बाइक चालक को पकड़ लिया और मोहनपुर थाना को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया, हालांकि चालक को बाद में छोड़ दिया गया। घायल बच्ची को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहा...