देवघर, जुलाई 6 -- देवघर, प्रतिनिधि। आस-पास के क्षेत्रों में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी को अलग-अलग वार्डों में उपचार चल रहा है। सभी घटनाओं की सूचना संबंधित थाना क्षेत्रों की पुलिस को दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। घटना नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरमसिया चौक के पास हुई, जहां एक टोटो और बाइक के बीच टक्कर हो गई। इस टक्कर में बाइक चालक मो.ताहिर अंसारी घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वार्ड में भर्ती कर लिया। बताया गया कि टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया। दुर्घटना जसीडीह थाना क्षेत्र के दर्दमारा स्थान...